भागलपुर, अगस्त 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज भूगोल विभाग में शुक्रवार को खेल दिवस के मौक पर रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सेमेस्टर-1 और सेमेस्टर-4 के विद्यार्थियों ने जोर आजमाइश की। इस मौके पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी खेली गई। यह आयोजन क्लास में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने तथा उनके सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस मौके पर हेड डॉ. जैनेंद्र कुमार, डॉ. विमल कुमार, डॉ. मुकुल आनंद, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. राधा कुमारी एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...