कौशाम्बी, अगस्त 29 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पुरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज और एसएस स्पोर्टस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में खो-खो, लंबीकूद और रस्सा कसी का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि डॉ. प्रभु शंकर शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। खो-खो में मधु वाचस्पति कॉलेज ने पुरामुफ्ती पब्लिक स्कूल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही स्वर्ण पदक पर भी कब्जा किया। रजत और कांस्य पदक एमवी कान्वेंट स्कूल और पुरामुफ्ती पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ। लंबी कूद में सुमित कुमार पुरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज ने प्राप्त किया। रस्सा कसी में रेड हाउस ने ब्लू हाउस को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि डॉ. शुक्ला ने खिलाड़...