मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। सिकंदरपुर के खेल भवन में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को खो-खो एवं रस्साकशी की स्पर्द्धाएं हुईं। रस्साकशी बालक अंडर-18 में इंटरस्तरीय मुखर्जी सेमिनरी विजेता एवं शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल की टीम उपविजेता रही। महिला वर्ग में किलकारी भवन की टीम विजेता व मदर टेरेसा की टीम उपविजेता रही। रस्साकशी पुरुष वर्ग में भगत सिंह, गायघाट की टीम विजेता एवं चंद्रशेखर आजाद मणिका की टीम उपविजेता बनी। खो-खो बालक अंडर-18 में कुढ़नी प्रखंड की टीम आठ अंक अर्जित कर विजेता बनी। डीएवी बखरी की टीम पांच अंक लेकर उपविजेता बनी। बालिका वर्ग में कुढ़नी सात अंकों के साथ विजेता एवं मध्य विद्यालय हरपुर की टीम तीन अंकों के साथ उपविजेता रही। इससे पहले केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री व सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी व विधाय...