पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में अग्रवाल सभा भवन में चल रहे रसोत्सव के सप्तम दिवस में श्री मधुर बिहारी रासलीला मंडल ट्रस्ट मथुरा वृंदावन के स्वामी जयप्रिया शरण महाराज की अगुवाई में श्रीराम के चरित्र का सुंदर वर्णन किया गया। मुख्य यजमान परविंदर सिंह सैहमी, डॉ महेश चंद्र अग्रवाल, सतीश जायसवाल, दिलीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल को प्रसादी अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। लीला प्रसंग में गोपाल भक्त लीला भगतन के जो प्रेम के आंसू तिन को जग में मोल न तोल पंक्तियों के साथ भक्तों के आंसुओं का ना कोई मोल है ना कोई तोल है। अनेकों भक्त ठाकुर जी के हुए अपने अपने प्रेम से सब ने ठाकुर जी को रिझाया। ऐसे ही एक भक्त हुए गोपाल भक्ति बड़े सीधे साधे भक्त थे। पर ठाकुर जी का दर्शन नहीं हुआ था। जब तक जीवन में किसी महापुर...