मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूल में तैनात तीन रसोइयों को चयन मुक्त करने और हेडमास्टर के निलंबन की अनुशंसा जांच रिपोर्ट में अधिकारियों ने की है। सरैया प्राथमिक विद्यालय पोखरैरा में मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने की घटना की गुरुवार को जांच रिपोर्ट डीपीओ ने सौंपी। जांच रिपोर्ट में प्रखंड साधनसेवी के मानदेय से 20 फीसदी वेतन कटौती का आदेश भी दिया गया है। डीईओ ने इस जांच रिपोर्ट पर प्रधानाध्यापक और प्रखंड साधनसेवी से स्पष्टीकरण मांगा है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार को हुई घटना में रसोइयों के द्वारा लापरवाही बरती गई है। प्रधानध्यापक द्वारा भी इसमें उदासीनता बरती गई है, क्योंकि बच्चों को भोजन कराने से पहले शिक्षकों को भी चखना है और इसकी रिपोर्ट हर दिन चखना पंजी में डालनी है। चखना पंजी में शिक्षकों का हस्ताक...