मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। मध्य विद्यालय सकरा में रविवार को राष्ट्रीय एमडीएम रसोइया फ्रंट के तत्वाधान में रसोइया सह सहायकों की बैठक हुई। इसमें प्रदेश सचिव मो. सकील उर्फ मुन्ना भाई ने रसोइयों को अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। साथ ही रसोइयों की समस्याएं सूचीबद्ध की गई। इस दौरान 10 की जगह 12 माह मानदेय भुगतान को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश सचिव ने कहा कि संगठन द्वारा 2013 से रसोइयों के कल्याण के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने रसोइयों को एकजुट होकर आंदोलन करने के लिए प्रेरित किया। उषा देवी, मालती देवी, अमीना खातून, अजोधी लाल, शशि देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...