मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- सकरा ,हिन्दुस्तान संवाददाता। मध्य विद्यालय सकरा में रविवार को राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वाधान में रसोइया सह सहायकों की बैठक हुई। प्रदेश सचिव मो. सकील उर्फ मुन्ना ने रसोइयों के अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान समस्याओं की सूची बनाई गई। प्रदेश सचिव ने कहा कि उच्च न्यायालय ने मानदेय भुगतान का आदेश सरकार को दिया है, लेकिन सरकार आदेश के खिलाफ एलपीए दाखिल कर आदेश पर स्टे ले लिया है। उन्होंने एकजुट होकर आंदोलन करने का आह्वान किया। इस मौके पर उषा देवी, मालती देवी, अमीना खातून, अजोधी लाल, शशि देवी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...