प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- पूरामुफ्ती थाने की मेस में कुक (रसोइया) से मारपीट के मामले में महिला दरोगा समेत पांच उपनिरीक्षकों का अन्य थानों में तबादला कर दिया गया है। पांचों दरोगा पर 28 सितंबर की देर रात कुक प्रभुनारायण शुक्ला की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है। डीसीपी ने एडीसीपी नगर को जांच सौंपी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कौशाम्बी जिले के काजू गांव निवासी प्रभुनारायण शुक्ला संविदा पर पूरामुफ्ती थाने के मेस में रसोइया का काम करते हैं। आरोप है कि 28 सितंबर की रात लगभग साढ़े 11 बजे प्रभुनारायण थाना परिसर स्थित कमरे में सो रहे थे। इसी बीच महिला दरोगा समेत पांचों उपनिरीक्षक ने उसे नींद से जगाकर पिटाई करनी शुरू कर दी। थाने में ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। प्रभुनारायण ने आरोप लग...