बक्सर, दिसम्बर 16 -- पेज तीन के लिए ---- छापेमारी बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है, जल्द होगी गिरफ्तारी शिवशंकर यादव व उनके पुत्र सोनू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजपुर थाना के रसेन गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना में जख्मी विजयशंकर चौबे की तरफ से आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। तीन अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है। बीते सोमवार की शाम राजपुर थाना के रसेन गांव में हथियारबंद अपराधियों ने उसी गांव के विजयशंकर चौबे और उनके रिश्तेदार धनसोईं थाना के मोहनपुर निवासी रामाकांत पाठक पर गोलियां दागनी शुरु कर दी। इस घटना में पाठक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजयशंकर चौबे जख्मी हो गए। फिलहाल वे इलाजरत हैं। उन्होंने इस मामले में अ...