अमरोहा, अगस्त 27 -- मुस्लिम कमेटी के संयोजन में ईद मिलादुन्नबी के 17 दिवसीय कार्यक्रम की कड़ी में सोमवार रात पहला नातिया मुशायरा व जलसा मोहल्ला लकड़ा स्थित मदरसा बाजार रज्जाक में आयोजित किया गया। उलेमाओं ने जहां लोगों को सीरत-ए-नबवी पर चलने की ताकीद की तो वहीं शायरों ने रसूले अरबी की शान में नाते सुनाकर महफिल में नूरानियत का रंग भर दिया। जलसा और महफिल-ए-नात की शुरुआत कारी एहसान ने कुरान की तिलावत से की। इसके बाद शायर नाजिम हुसैन आरिफ, मेहरबान अमरोहवी, अमजद अमरोहवी, अनीस अमरोहवी, डा.नासिर अमरोहवी, मुबारक अमरोहवी, डा.जमशेद कमाल अमरोहवी, मौलाना साद अमरोहवी, जुबैर इब्न सैफी, डा.लाडले रहबर, हसन इमाम, डा.अफसर परवेज ने नात का नजराना पेश किया। महफिल की सरपरस्ती हाजी नसीम अहमद खां तथा अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन डा.अफसर परवेज ने की जबकि संचालन डा.नासि...