प्रयागराज, अगस्त 29 -- श्री कृष्ण दधिकांदो उत्सव कमेटी रसूलाबाद-तेलियरगंज का दधिकांदो मेला शनिवार को आयोजित होगा। मेले का शुभारंभ रसूलाबाद स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर पर रात नौ बजे मुख्य अतिथि मेयर गणेश केसरवानी, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रवीण पटेल, विधायक दीपक पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौड़ व कमेटी अध्यक्ष राकेश मिश्र संयुक्त रूप से कृष्ण-बलदाऊ का पूजन-अर्चन और आरती उतारकर करेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि मेंहदौरी कॉलोनी, अवतार टॉकीज, तेलियरगंज चुंगी के आसपास रोशनी की आकर्षक सजावट कराई गई है। दल में गंगा अवतरण व श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रहेंगी। 31 अगस्त को मंदिर पर सुबह सात बजे झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...