कानपुर, नवम्बर 11 -- कस्बा स्थित सहकारी समिति के अलावा उसरी, सिसाही आदि जगह डीएपी खाद नहीं आने से मंगलवार को किसान खाद के लिए भटकते रहे। सचिव ने एक दो दिन में खाद आने की बात कही है। रसूलाबाद कस्बा स्थित साधन सहकारी समिति पर एक सप्ताह से खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। सोमवार को खाद आने की बात सचिव धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कही थी, लेकिन मंगलवार को भी खाद नहीं आने से किसान पूरे दिन इंतजार में समिति के बाहर डटे रहे। इसी प्रकार उसरी व सिसाही समिति पर भी कई दिनों से खाद उपलब्ध नहीं है। किसानों को महज आश्वासन दिए जा रहे हैं। बारिश से धान की फसल बर्बाद होने के चलते किसानों ने समय से गेहूं बुवाई करने की तैयारी की लेकिन अब डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इससे बुवाई पिछड़ने को लेकर किसान चिंतित हैं। मंगलवार को समिति के अलावा इफको केंद्र पर भी किसान...