छपरा, दिसम्बर 25 -- रसूलपुर। स्थानीय चट्टी का महेन्द्रनाथ -डा राजेंद्र प्रसाद चौक अब हाईमास्ट लाइट से जगमग हो जाएगा।चौक पर इसके लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया गया है। संभावना है नया साल शुरू होते ही यह काम पूरा लिया जाएगा। हाईमास्ट लाइट सांसद कोष से लगाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद चट्टी की सूरत बदल गई है।अतिक्रमण से हमेशा ढका रहने वाला चौक अब पूरी तरह खाली हो गया है।अब दूर से चौक और इसे जुड़ने वाली चैनपुर रोड दिखाई देने लगा है।लोगों की मानें तो ऐसे में हाईमास्ट लाइट की जगमगहाट से चौक का सौंदर्य और भी बढ़ जाएगा। अतिक्रमण हटने और हाईमास्ट लाइट लगने के कार्य को देख लोगों में खुशी है। मणिपुर ने बिहार को फुटबॉल मैच में हराया मांझी। मांझी प्रखंड के महम्मदपुर पश्चिम पट्टी दाहा नदी की रेत पर गुरुवार को न्यू प्रिन्स क्लब के तत्वावधा...