छपरा, जनवरी 14 -- रसूलपुर। थाना क्षेत्र की रसूलपुर पंचायत के धानाडीह गांव के 84 वर्षीय एक वृद्ध को अधिकारी रूप से मृत घोषित कर दिया गया है। नतीजतन 84 साल के शिव जतन यादव का वृद्धा सामाजिक पेंशन स्वत: बंद हो गया है जब कि आनलाइन जीवित प्रमाण पत्र जमा करा दिया गया है। अपने को जिंदा साबित करने के लिए वृद्ध शिव जतन दर दर भटक रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि अचानक पेंशन मिलना बंद हो गया तो उन्होंने बैंक से संपर्क किया जहां बताया गया कि सिस्टम में उनका नाम कट गया है क्योंकि वे मृत हो चुके हैं। इस संबंध में एकमा के बीडीओ अरूण कुमार ने बताया कि कहा कि पीड़ित का जीवन सत्यापन अपडेट नहीं होने से इस तरह के कई मामले मिले रहे हैं जो पोर्टल का मामला है। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है और जल्द ही पीड़ित का नाम सही करके पेंशन बहाल की जाएगी। शिवम हत्य...