बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- बछवाड़ा। रसीदपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में बंद कमरे का ताला काटकर चोरों ने कार्यालय कक्ष से लाखों रुपए मूल्य के इलेक्ट्रानिक उपकरणों की चोरी कर ली है। इस बाबत एचएम राकेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर विद्यालय से 65 इंच के दो स्मार्ट टीवी, एक केवीए का दो यूपीएस, दो बैटरी व एक प्रिंटर समेत अन्य कई कीमती सामानों की चोरी हो जाने की शिकायत की है। चोरों ने कार्यालय कक्ष में रखी आलमीरा व बक्से को तोड़कर कई महत्वपूर्ण कागजात को भी नष्ट कर दिया है। चोरों ने तीन अन्य कमरे का भी ताला तोड़कर फर्नीचर व अन्य चीजों की चोरी कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...