विकासनगर, अगस्त 22 -- राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के 10 जनपथ रोड स्थिति डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित लेजेंडरी पीस अवार्ड्स काउंसिल के वार्षिक पुरस्कार समारोह में चकराता ब्लॉक की राजकीय शिक्षक संघ की पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष को दिल्ली में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान बीते डेढ़ दशक में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया। उत्तराखंड से यह सम्मान पाने वाली वो एकमात्र शिक्षक हैं। 20 अगस्त को आयोजित सम्मान समारोह में राजकीय इंटर कॉलेज मेहरावना में प्रवक्ता रसायन विज्ञान पद पर अपनी सेवा देने वाली राजकीय शिक्षक संघ की पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोनिका रानी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया। 15 साल तक इसी विद्यालय में सेवा देने के बाद हाल ही में उनका तबादला टिहरी जनपद अंतर्गत जौनपुर ब्लॉक क...