पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- बीसलपुर। गांव रसयाखानपुर में पिछले एक पखवाड़े से गांव में फैले बुखार के कारण अलग अलग दिनों में नवजात सहित चार लोगों की मौत हो गई। यहां सौ से अधिक बीमार लोग प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। गांव में फैली बीमारी की रोकथाम के लिए लापरवाही सामने आने पर एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई है। रसायाखानपुर में फैली गंदगी के कारण एक पखवाड़ा पूर्व गांव में अचानक ग्रामीणों को बुखार आना शुरू हुआ। इस बुखार का प्रकोप इतना बढ़ा कि इससे गांव के सैकड़ो लोग पीड़ित हो गए। कुछ लोगों की हालत बिगड़ गई। हालात बिगड़ती देख उनके परिवार वालों ने उन्हें बरेली में हायर सेंटर में भर्ती कराया। पर बुखार की स्थिति बिगड़ती गई। बुखार के कारण ग्राम वासी रामासरे की पत्नी सुनीता देवी 55 वर्ष को तेज बुखार आया और उनकी इलाज के दौरान 19 सितंबर को मौत हो गई। इस...