रांची, अक्टूबर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड केंद्रीय विश्विधालय (सीयूजे) के जनसंचार केंद्र में सहायक प्रोफेसर डॉ रश्मि वर्मा को लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिजनेस की ओर से आयोजित लीप 2025 ग्लोबल अवॉर्ड्स में प्रतिष्ठित 'वुमेन लीडरशिप इन एजुकेशन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में महिला नेतृत्व, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से प्रेरणा देने के लिए प्रदान किया जाएगा। कुल 70 देशों के 500 से ज्यादा शिक्षाविदों से मिले नामांकन के बाद लगभग 130 शिक्षाविदों को इसके लिएचुना गया है। यह अवॉर्ड नवंबर में दुबई समारोह के दौरान दिए जाएंगे। डॉ रश्मि वर्मा झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में पिछले 15 वर्षों से शिक्षण-प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और एक भारत श्रेष्ठ भारत की सदस्य भी हैं। हाल ही मे...