संभल, अगस्त 25 -- मुरादाबाद में आयोजित तृतीय ओपन ज़िला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में शशि मदन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने कई पदक जीते। जिसमें आरब ने सिल्वर मेडल, कार्तिक गोयल ने ब्रॉन्ज मेडल, अथर्व ने ब्रॉन्ज मेडल रश्मित ने गोल्ड व सिल्वर मेडल, रितिक ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि में रुद्रा अकादमी के कोच जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन और नियमित प्रशिक्षण की अहम भूमिका रही। प्रधानाचार्य संजय राजन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छात्र अपनी मेहनत और लगन से खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...