नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- रशियन इंफ्लुएंशर क्रिस्टिना उर्फ 'कोको इन इंडिया' ने भारत को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। वीजा एक्सटेंशन के आवेदन के दौरान FRRO (फोरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस) दफ्तर में बदसलूकी का आरोप लगाने वाली क्रिस्टिना ने रोते हुए बताया कि वह दोबारा उस महिला अधिकारी से मुलाकात नहीं चाहती थी, इसलिए वीजा एक्सटेंशन की बजाय एग्जिट परमिट के लिए अप्लाई किया और तुरंत इसे मंजूरी मिल जाने की वजह से वह रशिया वापस जा रही है। उसे 12 अक्टूबर तक भारत छोड़ने की अनुमति दी गई है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 'कोको इन इंडिया' नाम से मशहूर क्रिस्टिना के लाखों फॉलोअर्स है। प्यार पाने के लिए रशिया से भारत आई क्रिस्टिना 2021 से 2025 तक भारत में रही। उसका कहना है कि उसे भारत और यहां की जीवनशैली से इतना लगाव हो चुका था कि प्रेमी से अलगाव के बाद भ...