बागपत, जुलाई 7 -- नगर की रहने वाली ज्योतिषाचार्या सुरभि जैन और उनके भाई पारस जैन को उनके क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ पीस एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। दरअसल, यह सम्मान समारोह मेरठ में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर की अनेक विभूतियों को सम्मानित किया गया। सुरभि जैन को ज्योतिष के क्षेत्र में उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए तथा पारस जैन को समाज सेवा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह प्रतिष्ठित उपाधि प्रदान की गई। इस उपलब्धि पर बड़ौत के वैश्य समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। रवि पंवार को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि ग्वालीखेड़ा के मां अंबा बालिका डिग्री कॉलेज के निदेशक रवि पंवार को समाज एवं शिक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय शांति, शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद द्वारा डॉक्...