अमरोहा, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़ मार्ग पर शनिवार देर शाम कोहरे के दौरान गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मृत बाइक सवार बीए के छात्र का देर रात पौरारा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान तमाम लोग मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक रहरा कस्बा निवासी प्रशांत (19) वर्ष पुत्र राजेश अपने बड़े भाई विश्वास के संग शनिवार देर शाम हसनपुर से घर लौट रहा था। शुक्रवार देर शाम जैसे ही उनकी बाइक अलीगढ़ मार्ग पर दौरारा गांव के निकट पहुंची कि कोहरे में सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। प्रशांत की मौके पर मौत हो गई जबकि, विश्वास घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि प्रशांत रहरा के राजकीय महाविद्यालय में बीए फाइनल ईयर का छात्र था। वह चार भाइयों...