बहराइच, सितम्बर 5 -- बहराइच,संवाददाता। मटेरा थाना क्षेत्र के झाला कला गांव में 21 अगस्त को घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने वाले लोग बेलगाम घूम रहे हैं। इस मामले को लेकर नानपारा विधायक राम निवास वर्मा ने पुलिस अधिकारियों को सख्त अल्टीमेटम दिया है। विधायक ने कहा कि रविवार तक अपराधी सलाखों में नहीं पहुंचे तो रविवार को पूरा मटेरा थाना ही निलंबित कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि योगी सरकार में घर में घुसकर हमला करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। थाना क्षेत्र के झाला कला गांव निवासी संजय कुमार पाठक के घर में घुसकर गांव की बरजोरों ने महिलाओं के साथ अमानवीय हरकत किया था। विरोध करने पर परिजनों को मारा पीटा था। इस मामले में पुलिस ने कई दिन बाद मुकदमा दर्ज किया था। यह घटना 21 अगस्त की है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस सुस्त बैठ गई। मामले की खबर पाकर भाजपा...