आजमगढ़, दिसम्बर 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। सठियांव चीनी मिल रविवार को 16 घंटे बंद रहेगी। चीनी मिल 32 दिन में 8.58 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई कर चुकी है। पहली बार मिल को सफई के लिए बंद किया गया जाएगा। 28 दिसंबर को सुबह आठ बजे से रात 12 तक मिल में पेराई कार्य नहीं होगा। सफाई का काम पूरा होने के बाद मिल में पेराई शुरू होगी। मुख्य गन्ना अधिकारी ने बताया कि 28 दिसंबर को मिल गेट और क्रय केंद्रों पर गन्ना की तौल नहीं होगी। किसान इस दिन गन्ना लेकर मिल और क्रय केंद्र पर न आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...