हल्द्वानी, अगस्त 24 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बिजली और पानी का संकट देखने को मिला। गौलापार क्षेत्र में दो और वनभूलपुरा क्षेत्र में एक ट्यूबवेल खराब होने के कारण इनसे जुड़े क्षेत्रों में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। विभागीय टैंकर से भी जरूरत के अनुसार पानी नही मिलने पर लोग निजी टैंकर मंगाने को मजबूर हैं। वहीं रविवार को ऊर्जा निगम ने बमेठा बंगर बरेली रोड फिडर से जुडे क्षेत्र में लाइन मेंटेनेंस के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक सप्लाई बंद रखी। चार घंटे तक बिजली नही होने से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पडा। ऊर्जा निगम के ईई बेगराज सिंह ने कहा कि लाइन मेंटेनेंस के आपूर्ति बाधित होने की सूचना उपभोक्ताओं को पहले दी गई थी। इधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि ट्यूबवेल ठीक करने की...