बरेली, जनवरी 14 -- बरेली। एसआईआर के अंतर्गत बिथरी विधानसभा के बीएलओ आदि का प्रशिक्षण जीआईसी ऑडिटोरियम में हुआ। डीएम ने फार्म-6 भरने की प्रक्रिया में गलतियों पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। सभी बीएलओ को 18 जनवरी रविवार को भी बूथों पर मौजूद रहकर ड्राफ्ट सूची सुनाने का निर्देश दिया गया है। फार्म 6 की गलतियों पर डीएम ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता एवं विवाद हीनता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है। यदि मतदाता सूची त्रुटिरहित होगी तो चुनाव के समय किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने बी.एल.ओ. को निर्देश दिए कि 18 जनवरी को सभी अपने-अपने बूथों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और क्षेत्र के लोगों में इस बात का प्रचार प्रसार भी करें, जिससे लोग बूथ पर आये। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकांश बूथों पर फार्म-6 की संख्या अपेक्षा...