नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- सूर्य देव आत्मा के स्वामी, राजसी वैभव के दाता और मान-सम्मान के कारक हैं। रविवार उनका विशेष दिन है। इस दिन सूर्य देव की सही विधि से पूजा करने से जीवन में तेज, आत्मविश्वास, पद-प्रतिष्ठा और धन की अपार वृद्धि होती है। सबसे खास बात ये है कि सूर्य पूजा से पिता के साथ संबंध मधुर होते हैं और पितृ दोष दूर होता है। आइए जानते हैं वो 5 सबसे शक्तिशाली उपाय, जो रविवार को करने से सूर्य देव तुरंत प्रसन्न होते हैं।तांबे के लोटे से सूर्य देव को अर्घ्य सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें। तांबे के लोटे में शुद्ध जल, थोड़ा सा लाल चंदन और कुछ लाल पुष्प डालें। पूर्व दिशा की ओर मुंह करके सूर्य देव को जल चढ़ाते हुए मंत्र ये बोलें - 'ॐ सूर्याय नमः' या 'ॐ घृणि सूर्याय नमः' (कम से कम 11 बार)। जल चढ़ाते समय सूर्य देव को सीधे देखें। यह उपाय क...