कटिहार, दिसम्बर 20 -- आजमनगर। प्रखंड क्षेत्र के खुरियाल पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय खुरियाल प्रांगण में महा आमसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया संपा विश्वास करेंगे। खुरियाल उच्च विद्यालय शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। उक्त विद्यालय में पठन-पाठन की धीमी गति को लेकर पूर्व मुखिया सम्पा विश्वास ने एक महा आमसभा का आयोजन का एलान करते हुए कहा है कि रविवार को एक आमसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, छात्र एवं छात्रा सहित अन्य लोगों को अनुरोध सह आमंत्रित करते हुए रविवार के दिन सुबह 10:00 बजे उच्च विद्यालय खुरियाल के प्रांगण में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। खुरियाल सहित आसपास के क्षेत्र में शिक्षा का स्तर नीचे गिरता जा रहा है। जिसकी देखरेख समय-समय पर होनी चाहिए ताकि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ...