कोडरमा, जनवरी 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड रविदास समाज की बैठक पिपचो बाबा धाम शेड में प्रखंड उपाध्यक्ष खगेंद्र राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाज ने संगठन को मजबूत बनाने और गांव-गांव में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय लिया। बैठक में यह तय किया गया कि प्रत्येक गांव में जाकर प्रखंड कमेटी का गठन किया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही रविदास जयंती को भी गांव-गांव में मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त 24 जनवरी को मुसौवा में समाज की बैठक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर स्व. महेंद्र दास की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा जाएगा और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया जाएगा। बैठक में दुलारचंद रविदास, विपिन दास, तुलसी दास, कन्हाय दास, किशुन दास, विनोद कुमार रविदास, बाजो दास, सुरेंद्र दास, पप्पु कुमार...