कोडरमा, दिसम्बर 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर शनिवार को रविदास समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेंद्र दास ने की। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान नए सदस्यों को संगठन से जोड़ने तथा प्रखंड समिति के पुनर्गठन का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि समिति के संचालक के रूप में राजेंद्र दास कार्य करते रहेंगे, जबकि उप संचालक के रूप में दुलारचंद रविदास का चयन किया गया। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि समाज की अगली बैठक 11 जनवरी को पिपचो बाबा धाम शेड में आयोजित की जाएगी। बैठक में विपिन दास, दुलारचंद रविदास, पप्पु कुमार दास, रवि कुमार दास, विनोद कुमार दास, बासुदेव दास, रामदेव दास...