वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी, संवाद। संत शिरोमणि रविदास की जयंती पहली फरवरी को मनाई जाएगी। उनकी जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर में होने वाले आयोजन की तैयारियों के लिए रविदास मंदिर के ट्रस्टी निरंजन चीमा बुधवार को जालंधर से काशी पहुंच गए। उनके साथ 250 सेवादार भी आए हैं। समारोह के दौरान छह हजार से सात हजार सेवादार मंदिर, पंडाल, लंगर हॉल आदि की सुरक्षा की कमान संभालेंगे। समारोह में शामिल होने के लिए 28 जनवरी तक पंजाब और हरियाणा से सेवादारों के आने का क्रम जारी रहेगा। यहां अनुयायियों के लिए पंडाल के निर्माण का काम अंतिम चरण में है। नगर निगम की ओर से सीर गोवर्धनपुर के रास्तों पर स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त की जा रही हैं। सफाई के लिए 40 सफाईकर्मियों को लगाया गया है। संत निरंजन दास बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन से 29 जनवरी को जालंधर से चलकर 30 जनवरी को कैंट स्टेशन ...