नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने अपने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। शतक लगाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में चार विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने लंबे समय तक टीम में रहे अपने साथी दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बात करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को एक दिन इस खेल को अलविदा कहना होता है। भारतीय टीम लगातार 12 वर्षों तक जडेजा और अश्विन मौजूदगी में घरेलू सरजमीं पर 18 टेस्ट सीरीज में अजेय रही। यह सिलसिला पिछले साल न्यूजीलैंड से 0-3 की करारी शिकस्त के साथ खत्म हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने पूरा दबदबा कायम करते हुए शनिवार को पारी और 140 रन की शानदार जीत दर्ज की। जडेजा ने 104 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद गेंद से भी शानदार प्रदर्शन...