फरीदाबाद, दिसम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पाली स्थित क्रिकेट मैदान पर खेले गए बीडीएम 9वें ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर-17 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविंदर फागना की टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की। यह मैच यंग स्टार क्रिकेट अकादमी और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। मुकाबले में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी यंग स्टार क्रिकेट अकादमी की टीम 37.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 237 रन ही बना सकी। यंग स्टार की ओर से श्रेयस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं राज ने 40 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों के सहारे 43 रनों का योगदान दिया। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में समीर खान सबसे सफल रहे। उन्होंने 8 ओ...