नोएडा, दिसम्बर 16 -- नोएडा। सेक्टर-39 स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल के लिए मंगलवार का दिन खुशियों से भरा रहा, जब स्कूल को भारत के स्कूलों के लिए एक स्वतंत्र रेटिंग (क्युएस आई-गेज) से हैप्पीनेस संस्थान के रूप में प्रमाणित किया गया। यह सम्मान स्कूल में विद्यार्थियों के आनंद, मानसिक स्वास्थ्य और सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों का प्रमाण है। प्रधानाचार्या निधि त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह सम्मान प्राप्त किया। यह मान्यता रयान इंटरनेशनल स्कूल में खुशहाल और समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...