गुमला, दिसम्बर 16 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के चौली नवाटोली में 14 दिसंबर को हुई रमेश साहू की हत्या मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, रमेश साहू की हत्या पारिवारिक विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। रमेश शराब का आदी था और नशे की हालत में घर का सामान बेचकर शराब पीता था, जिससे घर में अक्सर विवाद होता रहता था। फिलहाल पुलिस इस संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से परहेज कर रही है और सभी बिंदुओं पर गहन जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...