मऊ, नवम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के अतरसावां गांव निवासी एथलीट रमेश राजभर ने 23वीं एशियन मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता चेन्नई (तमिलनाडु) के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पांच से नौ नवंबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें 29 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। रमेश राजभर ने पांच नवंबर को आयोजित 800 मीटर दौड़ स्पर्धा में भाग लिया और इसमें 11वां स्थान हासिल किया। वे लगातार राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मऊ जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व में भी कई पदक जीते हैं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जनपद के लोगों और परिवारजनों ने रमेश राजभर के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की है। उनके परिवार ने बताया कि रमेश की मेहनत से गांव का नाम राष्ट्रीय और...