नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का खास महत्व होता है। इन तिथियों पर व्रत रखने से न सिर्फ पापों से मुक्ति मिलती है बल्कि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि भी आती है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को रमा एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस साल रमा एकादशी 17 अक्टूबर, 2025 को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से आर्थिक संकट या करियर में रुकावट का सामना कर रहा है, तो रमा एकादशी का व्रत उसके लिए बेहद फलदायी साबित होता है। मां लक्ष्मी की कृपा से घर में धन और सौभाग्य का वास होता है।रमा एकादशी 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त रमा एकादशी तिथि शुरू: 16 अक्टूबर 2025, रात 09:15 बजे रमा एका...