बागपत, सितम्बर 8 -- थाना रमाला क्षेत्र में पुलिस और कार बदमाश के बीच रविवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश ने कार लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई कार बरामद कर ली है। अशरफाबाद थल माजरा रोड पर पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वैगनार कार में सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया और मौके पर ही धर दबोचा गया। बदमाश के पास से लूटी गई वैगनार कार और 1500 रुपये की नकदी बरामद हुई है। गिरफ्तार किया गया आरोपी नगला पारसी जिला अलीगढ़ का रहने वाला सतेन्द्र है। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि बदमाश के...