मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रमना गुरुद्वारा के सामने जूठा व कूड़ा फेंकने पर गुरुद्वारा प्रबंधक गुरुजीत सिंह साई ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने सोमवार को कहा कि गंदगी और कचरा के कारण गुरुद्वारा में आने वाले लोगों को गाड़ी पार्किंग करने में असुविधा हो रही है। नाक पर रूमाल रखकर गुरुद्वारा में आ रहे हैं। उन्होंने नगर प्रशासन से इसपर पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। गुरुद्वारा प्रबंधक ने बताया कि गुरुद्वारा के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। उसके बाद जो भी दोषी होंगे, उनपर लिखित रूप से थाने में शिकायत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...