देवरिया, दिसम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता इस साल रबी सीजन में रिकार्ड तोड़ 23 हजार कुंतल गेहूं बीज का वितरण किया गया है। पिछले साल से 5 हजार कुंतल अधिक अनुदानित बीज की बिक्री की गई है। बीज अनुदान का पैसा काट कर जमा करने के चलते किसानों ने बीज खरीद का खूब फायदा उठाया है। कृषि विभाग ने रबी सीजन में जिले में कुल 175883 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं, दलहनी, तिलहनी फसलों की बुवाई करने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 143279 हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गयी है। जबकि 24585 हेक्टेयर में सरसों, 3583 हेक्टेयर में तोरिया की खेती की गयी है। पहले किसानों को बीज की खरीदारी करने के दौरान राजकीय बीज भंडारों से किसान अंश व अनुदान की दोनों राशि जमा करनी पड़ती थी। बाद में अनुदान की राशि किसानों के खाते में जाती थी। इससे किसानों को बीज की खरीदारी करने के दौर...