देवरिया, अक्टूबर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। रबी सीजन में जिले में आत्मा योजना के अंतर्गत गेहूं का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड में एक एकड़ के 40 प्रदर्शन होंगे,जबकि 1 हेक्टेयर के तीन फॉर्म स्कूल का प्रदर्शन किया जायेगा। किसानों को मुफ्त गेहूं का बीज और कृषि निवेश दिया जायेगा। प्रदर्शन वाले गांव में फील्ड डे कार्यक्रम का आयोजन होगा। किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने का तरीका सिखाने, कम लागत में अधिक पैदावार लेने तथा अन्य किसानों को प्रेरित करने को खरीफ व रबी सीजन में विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि विभाग द्वारा फसलों का प्रदर्शन कराया जाता है। इसमें किसानों को मुफ्त बीज, कृषि निवेश व कीटनाशक आदि दिया जाता है। रबी सीजन में आत्मा योजना के तहत जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में एक एकड़ के 40 गेहूं का प्रदर्शन कराया जायेगा। जबकि फ...