धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद, संवाददाता प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल बीमा की स्थिति धनबाद में बेहद सुस्त है। निर्धारित अंतिम तिथि 31 दिसंबर से पहले ही जिले के 2171 किसानों ने फसल का बीमा करा लिया है। विभाग की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लक्ष्य 59400 तय किया गया था। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल के लिए किसानों को बहुत कम प्रीमियम देना होता है। सामान्य तौर पर रबी फसल के लिए किसान को राशि का केवल 1.5 प्रतिशत प्रीमियम देना पड़ता है जबकि शेष राशि केंद्र और राज्य सरकार वहन करती है। बीमा का कार्य सरकार द्वारा चयनित बीमा कंपनियों के माध्यम से किया जाता है। इसमें कृषि विभाग की अहम भूमिका होती है। बीमा के फायदे इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि प्राकृतिक आपदा, सूखा, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि या कीट-रोग से फसल खराब होने...