लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता रबी की फसल पर 92 हजार किसानों को मिनीकिट का वितरण होगा। दलहनी बीजों पर किसानों को अनुदान देने के साथ ही उन्हें नई तकनीकी की जानकारी दी जा रही है। 8385 किसान पाठशाला का आयोजन इसके लिए किया जाएगा। योगी सरकार किसानों को प्रति एकड़ चार हजार रुपये का अनुदान देकर प्रोत्साहन कर रही है। किसानों को इसके लिए जागरूक करने को सभी जिलों में अभियान चलाया जाएगा। वह नवीनतम तकनीकी का प्रयोग करें और फिर अधिक से अधिक फसल का उत्पादन करें इसके लिए उन्हें विशेषज्ञों की मदद से टिप्स दिलाए जाएंगे। किसान बीज शोधन, जैव रसायन व कृषि रक्षा रसायन से बीज शोधित करके ही बुआई करें। जिससे बीज जनित रोगों के संक्रमण की संभावना नहीं रहती है। फिलहाल किसानों को हर संभव मदद देने पर जोर दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...