सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- सीतामढ़ी। जिले में रबी फसल की खेती की तैयारी किसान शुरू कर दिया है। साथ ही कृषि विभाग भी तैयारी में जुट गई है। कृषि विभाग बीज वितरण के लिए किसानों से आवेदन प्राप्त कर रही है। बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है। कृषि विभाग बीज वितरण को लेकर तैयारी में जुट गई है। रबी की फसलों में गेहूं, चना, मसूर, राई, सरसो, जौ सहित अन्य फसलों के लिए बीज की जरूरत होती है। बिहार राज्य बीज निगम अनुदान पर बीज उपलब्ध करायेगी। किसान विभाग के डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अनुदानित दर पर रबी की बीज के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत दलहन-तिलहन व अनाज की उन्नत किस्म के बीज दिए जाएंगे। गेहूं व मक्का सहित अन्य फसलों के बीज अनुदानित दर पर प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग या फिर बीज निगम के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किय...