बेगुसराय, दिसम्बर 27 -- सिंघौल, निज संवाददाता। पिछले दो सप्ताह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के बाद ठंड का मौसम अपने परवान पर है। एक ओर जहां भीषण ठंड के कारण आम जनजीवन परेशान है। वहीं, खेतों में लगी रबी फसल के लिए मौजूदा मौसम काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। इसको लेकर पूसा स्थित कृषि विश्विद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों की ओर से किसानों के लिए समसामयिक सुझाव जारी किए गए हैं। इसके अनुसार गेहूं की फसल यदि 40-45 दिनों की हो गई हो तो दूसरी सिंचाई के साथ 30 किलोग्राम नत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से उपरिवेशन करें। विलंब से बोई गई गेहूं की फसल जो 21-25 दिनों की अवस्था में हो, उसमें सिंचाई के बाद 30 किलोग्राम नत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से उपरिवेशन करें। विशेषज्ञों के अनुसार गेहूं की बुआई के 30-35 दिनों बाद (पहली सिंचाई के पश्चात) फसल में विभिन्न प्र...