दरभंगा, दिसम्बर 28 -- दरभंगा/जाले, हिटी। कड़ाके की ठंड से लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा है। शनिवार को दूसरे दिन भी धूप नहीं निकलने और दिनभर कुहासा छाये रहने से एनएच 27 सहित अन्य सड़कों पर वीरानगी पसरी रही। आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घर से निकले। शनिवार को अधिकतम 19 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय मौसमीय सिस्टम के प्रभाव से तापमान में लगातार गिरावट ने कोल्ड-डे को गहरा दिया है। हवा में नमी की मात्रा अधिक रहने एवं शनिवार को नौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने के कारण ठंड ने ठिठुरन ला दी है। ऐसे में जनजीवन ठहर सा गया है। लोग आवश्यक कार्य से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। दैनिक मजदूरी करने वाले लोग घरके चूल्हे को जलाए रखने के लिए उन्हें घरों से निकलना मजबूरी है। हालांकि अंचल प्रशासन ...