प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- प्रयागराज। इस वित्तीय वर्ष रबी की फसल को मंडल में बढ़ाने के लिए कृषि विभाग की ओर से रबी खेती के लक्ष्य को बढ़ा दिया गया है। प्रयागराज व कानपुर मंडल में गेहूं की 8 प्रतिशत,दलहन,4.4 प्रतिशत और सरसौ की 12 प्रतिशत रखा गया है। निदेशक कृषि डॉ. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक कृषि निवेश उपलब्ध कराया गया है। प्रयागराज व कानपुर मंडल में प्रदेश की गेहूं की 8 प्रतिशत, दलहन की 4.4 प्रतिशत और सरसौं की 12 प्रतिशत क्षेत्र में खेती का लक्ष्य रखा गया है। प्रयागराज मंडल की उत्पादकता कानपुर से कम पाई गई है। उन्होंने किसानों से उपयुक्त प्रजाति चुनने व संतुलित उर्वरक उपयोग का आग्रह किया। कृषि निवेश केंद्रों व निजी दुकानों पर मूल्य और अनुदान राशि के बैनर लगाने के निर्देश दिए गए। गेहूं और सरसौ की बीजों पर ...