नई दिल्ली, जून 12 -- ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने उतरी और उसकी पहली पारी 212 रन पर सिमट गई। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी कहर ढाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 43 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। डब्लूटीसी फाइनल के पहले दिन ही कई खास रिकॉर्ड बने। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों में कुल मिलाकर 200 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 2 मैच की 3 पारियों में 217 रन बनाए हैं। भारत के अजिंक्य रहाणे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2 मैच की 4 पारियों में 199 रन बनाए ...