संभल, दिसम्बर 20 -- शहर के व्यस्ततम चन्दौसी चौराहे पर चौड़ीकरण का कार्य सात माह बाद फिर से गति पकड़ता नजर आ रहा है। बीते सात माह से यह कार्य विभिन्न कारणों से ठप पड़ा हुआ था। जिससे आमजन को जाम और अव्यवस्थित यातायात की परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब पीडब्ल्यूडी ने चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चौराहे पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाले के ऊपर स्लैब डालकर उसके ऊपर सड़क बनाई जाएगी। जिससे सड़क की चौड़ाई लगभग दो से तीन फीट तक बढ़ जाएगी। सड़क चौड़ी होने से वाहनों की आवाजाही सुगम होगी और चौराहे पर लगने वाले जाम से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...