सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला परिवहन विभाग द्वारा साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम रफ्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ के तहत शनिवार को जागरूकता रैली निकली गई। जागरुकता रैली नगर भवन से शुरु हुई, जो नीचे बाजार होते हुए महाबीर चौक, कचहरी परिसर होते हुए नगर भवन में समाप्त हुई। मौके पर बच्चों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया। साथ ही बच्चे यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जागरुकतापरक नारा लगाते हुए बच्चे चल रहे थे। इधर डीटीओ संजय बाखला ने कहा कि वाहन चलाते समय ईयरफोन और मोबाइल का इस्तेमाल न करें। नशीले पदार्थों का सेवन करके गाड़ी नहीं चलाएं। क्षमता से अधिक सवारी तथा माल गाड़ियों पर नहीं रखें। यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करें। डीटीओ ने तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, नशीली पदार्थ का सेवन कर वाहन नहीं चलाने की अ...